श्री गणेशाय नमः-
नमस्कार साथियों आज के युग में सबसे ज्यादा महत्व लक्ष्मी का होता है॥ शास्त्रों में बताया भी गया है की लक्ष्मी के बिन नहीं होते यज्ञ॥ यानी कोई भी अगर अपने को काम करना है तो उसके लिए लक्ष्मी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है॥तो आज मैं आपके साथ एक रामबाण उपाय शेयर करने जा रहा हूं जिससे आपको लक्ष्मी प्राप्ति में काफी आसानी होगी॥
इस उपाय से आपको काफी फायदा होगा॥ साधारण विधि रहेगी ज्योतिष शास्त्र को अगर हम तार्किक से समझेंगे तो काफी आसानी से हम अपने जीवन में उन चीजों का फायदा उठाकर आगे बढ़ सकते हैं॥ साथियों यह उपाय होगा लक्ष्मी जी का को प्रश्न करने है॥आवश्यकता लक्ष्मी जी की है तो पूजन भी लक्ष्मी जी का करना होगा॥ विधि सरल व आसान होगी यह उपाय आपको कम से कम 41 दिन करना होगा॥
आइये अब जानते हैं उपाय- साथियों आपको शुक्ल पक्ष के शुक्रवार से इस उपाय को शुरू करना है॥ यह उपाय आपको रात को 12 बजे या सुबह ब्रह्म मुहूर्त में इसकी करना है॥ मंत्र-ओम महालक्ष्मी प्रसन्ना वरदा शुभा स्वाह॥ इस मंत्र की 108 बार पांच माला आपको करनी है॥
पूजन के लिए आवश्यक सामग्री- आपको एक लक्ष्मी जी का फोटो लेना है॥2.गंगाजल लेना है॥ 3.कमलगट्टे की माला लेनी है॥ 4.पानी का एक पात्र लेना है॥ 4. कपूर ले और एक घी का दीपक आपको जलाना है॥
विधि- आपको घी का दीपक जलाकर सफेद आसन पर बैठ जाना है उसके बाद आपको इस मंत्र का जाप है जो 108 बार कमलगट्टे की माला के माध्यम से पांच माला आपको करनी है॥ यह उपाय आप 41 दिन करोगे तो आपको मैं यह विश्वास दिला सकता हूं॥ आपका जो बिजनेस है या आपका कोई बड़ा कारोबार है या आपका कोई नया कारोबार करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके दिमाग में पॉजिटिविटी आएगी और लक्ष्मी जी कृपा आप पर बनेगी॥
कभी ऐसा नहीं हो सकता कि हम एक ही दिन में बड़े आदमी बन जाए लेकिन लगातार अगर अपने प्रयास करेंगे और लक्ष्मी जी की यह आराधना आप करोगे तो जीवन में आवश्यक रूप से सफल हो जाओगे॥ आप यह उपाय आप 41 दिन कीजिएगा उसके बाद अपना फीडबैक दीजिएगा यह उपाय आपके लिए किस प्रकार कारगर साबित हुआ॥ आप अपनी राय है जो हमें जरूर दीजिएगा॥
41 दिन यह उपाय करते समय आपके दिमाग में विचार आये और उन विचारों को आपको बिजनेस कारोबार के लिए अप्लाई करना होगा॥ ऐसा नहीं होता की लक्ष्मी जी की हम पूजा आराधना कर ले और हमें घर बैठे ही लक्ष्मी की कृपा हमारे पर हो जाए॥ हमें लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए पूजा कर रहे हैं तो इसको बढ़ाने के लिए अपने को आगे बढ़ना होगा॥
आप पूजा करें उसके बाद आपकी जो मन में विचार आए उन पर आपको कार्य करना है॥ यह जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे लाइक व शेयर जरूर कीजिएगा॥ 41 दिन यह पूजा विधि विधान से करने के बाद रिव्यू जरूर दीजिएगा॥ धन्यवाद