नमस्कार साथियों मैं आज आपके साथ इस लेख में महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहा हूँ। आप लगातार कोई काम करना चाहते हैं उसमें असफल हो रहे हैं, आपका कोई भी काम सफल नहीं हो रहा है। जिसके चलते आप काफी परेशान है॥ आप लगातार काफी समय से मेहनत कर रहे हैं किसी भी कार्य को सिद्ध करने के लिए लेकिन उसमें आपको सफलता नहीं मिल पा रही है॥
जिसके चलते आपको समाज मान सम्मान व प्रतिष्ठा से भी नहीं देखा जाता॥ साथियों आज का जो उपाय होगा वह उपाय आपके लिए रामबाण साबित होगा॥ आप किसी भी कार्य को करने से पहले इस उपाय को कीजिएगा और मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि आपका वह कार्य पूर्ण होगा।
उपाय- जब भी आप सुबह उठे सबसे पहले आपको उठते ही पांच या आपकी इच्छा हो तो 11 बार है श्री गणेशाय नमः का जप करना है। इससे साथियों आपका दिन की शुरुआत है जो भगवान गणेश के माध्यम से होगी और आपका हर एक कार्य है जो सफल होता जाएगा। शास्त्रों में भी साथियों भगवान गणेश को वरदान मिला हुआ है कि उनकी पूजा किसी भी कार्य से पहले करने पर वह कार्य सफल होगा।
आपको सुबह उठते ही सबसे पहले साथियों भगवान श्री गणेश को याद करना है इसके अलावा साथियों अगर आप कोई नया कार्य शुरू कर रहे हैं तो इसको कम से कम लोगों के साथ आपको शेयर करना है। आपका कोई जरूरी कार्य है तो आपके जो निजी सलाहकार होते हैं उसे सलाह लीजिएगा॥ अन्य लोगों के साथ साथियों आप कोई भी बिजनेस मीटिंग में जा रहे हैं या किसी भी कार्य के लिए कहीं बाहर जा रहे हैं या नया कार्य शुरू करें यह सब जानकारी आपको साथियों अपने पास ही रखनी है॥
साथियों कुछ लोगों की नजर भी ऐसी होती है वह भी आपके कार्य को लग जाती है जिसे आपका कार्य है जो सफल नहीं हो पाता। तीसरा उपाय साथियों आपको हर बुधवार के दिन भगवान गणेश के लिए कुछ दान जो आपकी इच्छा हो लड्डू कर सकते हैं या किसी गरीब को भोजन करवा सकते हैं। साथियों मेरा प्रयास है कि ज्योतिष को लॉजिक से समझे यानी तार्किक रूप से समझे ना किसी बहकावे में आकर।
भगवान गणेश को रिद्धि सिद्धि कहा जाता है यानी उनकी पूजा करने से आपके सारे कार्य सफल हो सकते हैं। अगर आप प्रत्येक दिन साथियों गणेश चालीसा करेंगे तो इसे आपको बड़े स्तर पर है जो फायदा देखने को मिलेगा॥
साथियों आपको यह लेख पसंद आया है तो लाइक व शेयर जरूर कीजिएगा। यह उपाय करने के बाद आपको कितना फायदा हुआ है कमेंट में जरूर अपनी राय दीजिएगा। धन्यवाद